boltBREAKING NEWS

जलझूलनी एकादशी पर भरेगा मेला

जलझूलनी एकादशी पर भरेगा मेला

भीलवाड़ा। माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर के दरबार में राधा अष्टमी एवं जलझूलनी महोत्सव के तहत 23 से 25 सितंबर तक भरने वाले भव्य मेले को लेकर करीब 150 कार्यकर्ताओं को शामिल कर 24 समितियों का गठन कर लिया गया है। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बम्ब एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि स्वागत समिति में प्रमुख अशोक कोठारी सहित 17 जनों को लिया गया है। प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति में कृष्ण कुमार जिंदल सहित 3 जनों को लिया गया है। रात्रि जागरण व्यवस्था समिति में कृष्ण कुमार अग्रवाल सहित 3 जनों को लिया गया है। बेईमान सजावट व शोभायात्रा व्यवस्था समिति में भंवरलाल दरगड़ सहित 10 जनों को लिया गया है । ठाकुर जी के तालाब पर स्नान व्यवस्था समिति में पंडित दीपक पाराशर सहित 7 जनों को लिया गया है। पद यात्रियों के स्वागत विश्राम व्यवस्था समिति में राकेश तिवारी सहित 10 जनों को लिया गया है। मंदिर दर्शन महा आरती दर्शन व्यवस्था समिति में राकेश खोईवाल सहित 7 जनों को लिया गया है। वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति में शैलेंद्र शर्मा सहित 9 जनों को लिया गया है। स्वच्छता व्यवस्था समिति में राकेश तिवारी सहित 8 जनों को लिया गया है। कार्यालय पूछताछ व दानपात्र व्यवस्था समिति में राधेश्याम खोईवाल सहित 6 जनों को लिया गया है। प्रसाद वितरण व्यवस्था समिति में राकेश तिवारी सहित 9 जनों को लिया गया है। हवन, दुग्धाभिषेक, ठाकुर जी का श्रृंगार व्यवस्था समिति में बालचंद काबरा सहित 5 जनों को लिया गया है। जल व्यवस्था समिति में संजीव चिरानिया सहित 4 जनों को लिया गया है। भोजन अल्पाहार वितरण व्यवस्था समिति में मुकेश अग्रवाल सहित 8 जनों को लिया गया है। भोजन अल्पाहार निर्माण व्यवस्था समिति में गोपाल सोमानी सहित 4 जनों को लिया गया है। स्टॉल झूला चकरी व्यवस्था समिति में अजीत सिंह सहित 3 जनों को लिया गया है। पंचगव्य औषधि एवं खाद्य स्टॉल व्यवस्था समिति में कैलाश लढा सहित 5 जनों को लिया गया है गौ सेवा दर्शन व्यवस्था समिति में ओम समदानी सहित 3 लोगों को लिया गया है।  फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी व्यवस्था समिति में भोलाराम पारीक सहित 2 जनों को लिया गया है। सांयकाल महाआरती बनारस की तर्ज पर व्यवस्था समिति में पंडित राजू शर्मा सहित पांच लोगों को लिया गया है। रेखांकन व्यवस्था समिति में अजीत सिंह को लिया गया है। 23 व 24 सितंबर को होने वाले संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेदारी भगवती नौलखा, गोपाल शर्मा, रामचंद्र कुमावत को दी गई है। 
त्रिदिवसीय मेले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 23 सितंबर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे भगवान सांवलिया सेठ के समक्ष 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी और श्रद्धालु दर्शन के साथ ही भजन कीर्तन करेंगे। 24 सितंबर रविवार को सुबह 8:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को सुबह से ही पदयात्रियों का आना प्रारंभ हो जाएगा जिनका स्वागत भी किया जाएगा। इसी दिन सुबह 7:15 बजे भगवान सांवलिया सेठ का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे सांवलिया सेठ मंदिर से पूरे नौगांवा में ठाकुर जी की भव्य बेवाण यात्रा निकाली जाएगी। शाम को 6:15 बजे सांवलिया जी के बेवाण की बनारस की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। भव्य श्रृंगार एवं राजभोग दर्शन सुबह 8:30 बजे से चालू रहेंगे। विशेष आकर्षण वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला दर्शन कराना रहेगा। सहकोषाध्यक्ष व मेला सहप्रमुख दिनेश विजयवर्गीय व कैलाश डाड ने बताया कि  कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। मंदिर में नक्षत्र वाटिका के यहां भगवान के अलग-अलग विग्रह तीर्थ तिरुपति बालाजी, विष्णु भगवान, रामावतार, बांके बिहारी, द्वारिकाधीश के स्वरूप की भव्य झांकी के दर्शन होंगे।  कार्यक्रम में जिले के अलावा आसपास के जिलों से सैकड़ो भक्त पदयात्रा के रूप में भाग लेंगे।  मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने भक्तों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 
मेले को लेकर गठित समितियां की बैठक आज
3 दिवसीय राधा अष्टमी एवं जलझूलनी एकादशी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गठित समितियों की बैठक 20 सितंबर को सुबह 8:15 काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन रामधाम के पीछे आयोजित की जाएगी। परम पूज्य माधव वह विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सहकोषाध्यक्ष व मेला सहप्रमुख दिनेश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में समिति के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली जाएगी और मेले को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की जाएगी।