boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

पुलिस के जवानों सहित परिजन कर रहे योग

पुलिस के जवानों सहित परिजन कर रहे योग

भीलवाड़ा (हलचल)। कोविड-19 के प्रकोप के बीच दिन रात शहर की सड़कों पर आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने पहल की है। शाखा के अध्यक्ष रजनीकांत आचार्य ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में शाखा की ओर से दो योग क्लासेज लगाई जा रही हैं। इसमें पुलिस के जवानों सहित उनके परिवारजनों व बच्चों को भी योग से रोग मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में पतंजलि योग से प्रशिक्षित योगाचार्य भंवरलाल शर्मा योग करवा रहे हैं। योगाचार्य ने बताया कि वर्तमान समय ऐसा है कि अगर मनुष्य स्वस्थ है तो ही वह अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति कर पाएगा। योग के माध्यम से वह मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहेगा। शाखा की ओर से सुबह 6 से 7 बजे तक 100 जवानों को योग करवाया जा रहा है। उसके बाद सुबह 7.15 से 8.15 तक मातृशक्ति को योगाभ्यास करवाया जा रहा है। मंगलवार को योगाचार्य ने वज्रासन, शशांक आसन, हाथ के आसन, भुजंग आसन व प्राणायाम करवाया। अध्यक्ष आचार्य ने बताया कि शाखा के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश लड्ढा व कोषाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल की देखरेख में सभी पुलिस के जवानों व परिजनों को आयुर्वेद काढ़ा बनाकर प्रतिदिन सेवन कराया जा रहा है।