गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के वार्ड नं 4 सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि मधु लुहार एवं वरिष्ठ अथिति दिनेश तिवाड़ी ने की। अध्यक्षता संस्था प्रधान माया त्रिपाठी ने की। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं आठवीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और विदाई दी। संचालन पुरषोत्तम त्रिपाठी ने किया। विद्यालय के बच्चे एवं स्टाप उपस्थित थे।