भीलवाड़ा बीएचएन। एक किसान की खेत पर जहरीले जंतु के काटने से, जबकि प्रौढ़ की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
पारोली थाने के दीवान रामेश्वर सोनी ने बीएचएन को बताया कि रोपां गांव निवासी भैंरू 45 पुत्र लादू बलाई शनिवार रात खेत पर रखवाली करने गया था, जो अचेतावस्था में मिला। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में भैंरू की मौत जहरीले जंतु के काटने से होना बताया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह एक अन्य घटना सुभाषनगर थाना सर्किल से सामने आई है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र 45 की घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेली को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।