डोडो पर चिराई शुरू खेतों में जुटे किसान
आकोला (हलचल) आकोला क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र के अफीम उत्पाद कृषको ने अफीम के डोडो पर चिराई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। अफीम की फसल के खेत पर पूजा अर्चना कर किसानों ने डोडा की चिरई शुरू की है। चिरई के बाद डोडो के निकलने वाले दूध को कृषक संग्रहित करते हैं।