भीलवाड़ा हलचल। एक फायनेंस कंपनी की शाखा बिजौलियां में ऋण वसूली करने वाले एक कर्मचारी ने कंपनी के 42 हजार 950 रुपये का गबन कर लिया। इस संबंध में बिजौलियां पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कर्मचारी पर लगे इन आरोपों की जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बहरोड़, भिवाड़ी हाल बिजौलियां निवासी मनीष पुत्र पूरणमल योगी ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि परिवादी मनीष दिगम्बर कैपकिन लिमिटेड कम्पनी की बिजौलियां शाखा का एरिया मैनेजर है। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय जयपुर में है, जबकि कंपनी की एक शाखा बिजौलियां में स्थित है। परिवादी योगी ने रिपोर्ट में बतया कि इस कंपनी की बिजोलिया शाखा में पदस्थापित कर्मचारी वार्ड नम्बर 8. मोहल्ला मालियन, दायरा रुरल खण्डेला , सीकर निवासी सोहन कुमार सैनी पुत्र सीता राम सैनी ग्राहकों को ऋण देने से सम्बन्धित सत्यापन कार्य एवं दिए गए ऋण की किस्तों की वसूली का कार्य करता था। सामान्य निरीक्षण एवं बकाया किस्तों के सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि कर्मचारी सोहन कुमार सैनी ने जनवरी 2021 से आज तक विभिन्न ग्राहकों से किस्तों की राशि 42 हजार 950 रुपये की वसूली कर नियमानुसार उसी दिन कम्पनी के बैंक खाते में जमा कराने के बजाय बेईमानी की नियत से इस राशि का गबन कर कम्पनी के साथ धोखाधडी की है । पुलिस सैनी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।