राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन व सहायता अरविंद कुमार पोसवाल ने अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।
जारी आदेशानुसार राजसमन्द तहसील के मृतकों जिसमें जलचक्की कांकरोली निवासी रुसतम अली पुत्र हसरत अली के लिए पत्नी श्रीमती सलमा को, एमड़ी निवासी मांगू सिंह राजपूत पुत्र हीरासिंह राजपूत के लिए उसकी पुत्र राजेश सिंह झाला को, मोरचना निवासी राजु रेगर पुत्र धर्मचन्द रेगर के लिए उसकी पत्नी श्रीमती संगीता को, फरारा निवासी सुखलाल गमेती पुत्र नाथुलाल गमेती के लिए उसकी पत्नी पनकी बाई को, कृष्णा नगर भीलवाड़ा रोड़ कांकरोली निवासी सुरजपाल िंसंह पुत्र गजराज सिंह शंक्तावत के लिए उसकी पत्नी श्रीमती कुमोदिनी राठौड़ को, दत्तात्रेय नगर बिहाईण्ड रेन बसेरा भीलवाड़ा रोड़ कांकरोली निवासी पवन शर्मा पुत्र शिवकरण शर्मा के लिए उसकी पत्नी श्रीमती सुमन शर्मा को, पिपलांत्री निवासी लीला देवी पत्नी नरेन्द्र श्रीमाली के लिए उसके पति नरेन्द्र श्रीमाली को तथा गुड़ला ग्राम पंचायत धांयला निवासी प्रकाश बलाई पुत्र पन्नालाल बलाई के लिए उसकी पत्नी गहरी बाई को, आमेट तहसील के गांधीनगर कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी काजल पुत्र सुरज हरिजन के लिए उसकी माता चेतना का, सहित सभी मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपये स्वीकृत किये गए।