भीलवाड़ा हलचल। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के कोशिथल तालाब के पास जंगल में रविवार को अचानक आग लग गई। इससे झाडिय़ां व घास जल गया। दमकल और टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
रायपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जाबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि कोशिथल तालाब के पास जंगल में रविवार को झाडिय़ों में अचानक आग लग गई। यह आग करीब ढाई सौ मीटर के इलाके में फै ल गई। इससे झाडिय़ां व घास जल गया। आग की सूचना पर ग्रामीण, पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। साथ ही गांव के टैंकर भी बुलवा लिये गये। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण सामने नहीं आये हैं।