भरतपुर। डीग जिले में कामां में कोसी चौराहे पर मंगलवार सुबह एक युवक को निवास से बाहर निकाल मारपीट की और घायलवस्था में बदमाश उसे अपनी गाड़ी में पटक भाग निकले। कामां-जुरहरा रोड पर सामने से पुलिस को देख बदमाश गाड़ी को वापस लेकर भागे और गांव भण्डारा पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपह्रत व्यक्ति को छुड़ा लिया तथा गाड़ी सवार बदमाशों के साथ मारपीट की।
पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। वहीं अपहृत घायल व्यक्ति को कामां के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे भरतपुर रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार मामला ऑनलाइन ठगी का है। लेनदेन पर विवाद होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के पलवल निवासी चार लोग थार गाड़ी में सवार होकर कामां कोसी चौराहे पर कामां थाना के गांव विरार निवासी व्यक्ति सैकुल के यहां आए थे। लेनदेन के दौरान विवाद हो गया। हरियाणा के लोग सैकुल को मारते पीटते हुए खींच कर ले गए और अपनी गाड़ी थार में पटक कर ले भागे।