मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- रंग तेरस के अवसर पर कस्बावासियों ने आज जमकर रंग गुलाल खेला और होली की धमाल मचाई। सुबह से ही बालकों और युवाओं की टोलियां अफने मित्रों के साथ रंग खेलने निकल पड़ी। यहां हरवर्ष चैत्र कृष्णा त्रयोदशी के दिन रंग खेलने की परंपरा है। रंग खेलने के बखद दोपहर करीब एक डेढ बजे बैंड बाजों के साथ रंग खेलते गैरिये बेगम बादशाह की सवारी निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार को रंग लगाकर होली खेलाई। इसके साथ ही रनग तेरस का प्रथम दौर सम्पन्न हुआ। अब शाम को बड़ा मंदिर चौक और दशहरा चौक में व्यापक रोशनी के बीच चार सौ दसवीं नाहर नृत्य की परंपरा का निर्वहन होगा।