राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट तहसील के ग्राम पंचायत खाकरमाला के गांव ननाणा में भगवान नन्देश्वर महादेव मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार एवम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना कार्यक्रम गुरुवार को विनायक स्थापना के साथ श्री श्री 1008 महंत श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारिणी जी महाराज सूरजकुंड के सानिध्य पांच दिवसीय हड्डी मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज होगा मंदिर कार्यक्रम संयोजक सदस्य सुमेर सिंह राजपूत ने बताया की ननाणा गांव के समस्त ग्राम वासियों की ओर से गांव के पंदेश्वर मंदिर का निर्माण करवाते हुए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस गुरुवार से गणपति स्थापना साथ शुरू होगा। इस गणपति स्थापना में विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत रूप से गणपति जी की स्थापना करते हुए हिंदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा साथ ही यज्ञ हवन की शुरुआत की जाएगी। 27 मई को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा साथी ब्राह्मणों का सम्मान व अभिषेक किया जाएगा। 28 मई को स्थापित होने वाली मूर्तियों की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि को एक शाम भगवान महादेव के नाम से विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें भजन गायक कलाकार जोगेंदर सिंह एंड पार्टी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति के साथ कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। 29 मई को श्री श्री 1008 महंत श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारिणी जी महाराज सूरजकुंड के साथ अन्य साधु संतों के सानिध्य में तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंदिर मैं मूर्ति की स्थापना तथा मंदिर पर कलश व ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद दिया कुमारी विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत खाकरमाला के सरपंच देवेंद्र सिंह चारण उपस्थित रहेंगे। इस पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा इस कार्यक्रम में ननाणा ग्राम वासी व आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहेंगे। मूर्ति प्रतिष्ठा के बाद सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन ग्राम वासियों के द्वारा किया जाएगा।।