boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दो रुपये सैकड़े से ब्याज तय किया, वसूली 20 रुपये सैकड़े से की, 3 लाख रुपये उधार लिये, चुका दिये 20-25 लाख, अब भी की जा रही है 15 लाख की मांग

दो रुपये सैकड़े से ब्याज तय किया, वसूली 20 रुपये सैकड़े से की, 3 लाख रुपये उधार लिये, चुका दिये 20-25 लाख, अब भी की जा रही है 15 लाख की मांग

 भीलवाड़ा बीएचएन । रवि उर्फ  डेविड उर्फ चंद्रशेखर डिडवानिया पर सूदखोरी का एक और मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें रवि के गिरोह के सदस्यों को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
सदर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कोदूकोटा निवासी जमना लाल पुत्र देवीलाल बैरवा ने कोर्ट के इस्तगासे से रवि उर्फ डेविड, गोविंद खटीक, कमल खटीक, भगवतीलाल जाट, यशवंत सोनी, मनोज खटीक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। बैरवा ने रिपोर्ट में बताया कि उसने रवि से 2019 में  3 लाख रुपये  2 रुपये प्रति सैंकडा प्रतिमाह की दर से ठेकेदारी के कार्य में रुपयो की आवश्यकता होने से उधार लिये। इसके एवज में रवि उर्फ डेविड उर्फ चंद्रशेखर डिडवानिया को एक खाली स्टाम्प व चार खाली चैक हस्ताक्षर शुुदा दिये। 
बैरवा का कहना है कि तीन लाख रुपये रवि से लेने के बाद पूरी राशि मय ब्याज के अदा करने के बाद अपने चेक व स्टांप मांगे तो रवि ने गाली गलोच कर ब्याज की राशी 20 रुपये प्रति सैकडे के हिसाब  वसूल करने की बात कही और स्टांप और चेक देने से मना कर दिया।  रवि उर्फ  डेविड ने परिवादी को चेकों का डर दिखा व ब्याज राशी में मनमाफिक बढोतरी कर अनेतिक राशी वसूल की। बैरवा का आरोप है कि उसने रवि को 20-25 लाख से अधिक राशी अदा कर दी है । रवि व इसके मुनिम व अन्य सदस्य उससे 15 लाख रुपये की मांग कर झूंठे मुकमदे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। परिवादी को उसके परिजनों पत्नी व बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ  कोई कार्यवाही नही होने से  हौंसले बुलन्द है और उल्टा पुलिस वाले समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 
परिवादी पर दबाव बनाने के लिए 6 मनोज ने  31 अगस्त 2022 समय सुबह 11.26 बजे कॉल करके धमकाया की हम लोगो को तू नहीं जानता।  हम बहुत खतरनाक लोग है।  अगर रिपोर्ट नहीं उठाई तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे और तुम्हारी लाशो का भी पता नही लगने देेगें ।यशवंत सोनी ने भी उसे एक सितंबर को 12.42 बजे कॉल कर धमकाया और रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाने हुये धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।