भीलवाड़ा। राजस्थान वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानु खान बुधवाली ने बनेड़ा तहसील वक्फ कमेटी की घोषणा की। §Uâ×ð´ सदर हमीद खान, नायाब सदर अलाउद्दीन खां, सचिव मोहम्मद नसीम छिपा, सहसचिव इब्राहिम पठान, कोषाध्यक्ष कय्यूम खान, विधि सलाहकार इकबाल मोहम्मद, सदस्य आरिफ मोहम्मद सिलावट, रोशन कायमखानी, वसीमुद्दीन अंसारी, इकबाल शाह, अब्दुल मजीद को नियुक्त किया गया। इस मौके पर आज नव नियुक्त कमेटी का सीरत सराय भीलवाड़ा में राजस्थान वक्फ बोर्ड मेंबर शब्बीर अहमद शेख वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमिद रंगरेज नई कमेटी को नियुक्ति पत्र सौंपा।