भीलवाड़ा हलचल बनेड़ा राजघराने के और पूर्व विधायक पराक्रम सिंह का आज निधन हो गया।सिंह की शुक्रवार 5 अगस्त प्रातः 9 बजे बनेडा महल से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी।
बनेड़ा राजाधिराज स्वर्गीय हेमेंद्र सिंह के लघु भ्राता पराक्रम सिंह कई दिनों से बीमार थे और उनका जयपुर के चिकित्सालय में उपचार चल रहा था आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया । उनकी पार्थिव देह आज रात बनेड़ा लाई जाएगी पराक्रम सिंह विधायक प्रधान और सरपंच भी रह रहे हैं पहले वह भाजपा से जुड़े थे और बाद में उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया था