बनेड़ा ( केके भण्डारी ) श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ जोर शोर से चल रहा है और राम भक्त भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर यथाशक्ति निधि का समर्पण कर रहे हैं ।
राम जी का दिया राम जी को अर्पण इसी भाव के साथ श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत हेमेंद्र सिंह बनेड़ा ( पूर्व सांसद) एवं कुंवर गोपाल चरण सिसोदिया के द्वारा 1,51,101 रुपये की राशि समर्पित की गई ।
इसी के साथ निधि समर्पण के लिए लगी हुई टोलियों का जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है और लोग प्रसन्नता पूर्वक यथाशक्ति निधि समर्पण अभियान में योगदान दे रहे हैं ।