उदयपुर, (हलचल)। पूर्व मंत्री डॉ. मांगी लाल गरासिया ने गोगुंदा उपखंड के दियाण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। शिविर में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन कर दी जा रही सेवा-सुविधाओं की जानकारी लेते हुए वहां मौजूद ग्रामीणों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति से आमजन को समय पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर उनसे आह्वान किया कि वे अन्य ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी देकर लाभान्वित करें। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जितेंद्र पंड्या ने शिविर की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर सायरा प्रधान सवा राम गमेती, समाजसेवी योगेश तेली, समाजसेवी मंगल सिंह राजपूत, सरपंच मुन्नाराम गमेती, चंपा लाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।