पूर्व मंत्री गरासिया ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित

पूर्व मंत्री गरासिया ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित
X

उदयपुर । पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने शुक्रवार को जिले के बड़गांव ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। गरासिया बड़गांव के थूर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी परिणाम के अनुसार बड़गांव ब्लॉक स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें परिश्रम जारी रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों से कहा कि सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किये है और हर विद्यार्थी को शिक्षा के जोड़कर उनके विकास के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। आज विद्यार्थियों को कई प्रकार के पुरस्कार, प्रोत्साहन राशि, छात्रवृति, स्कूटी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री गरासिया ने शिविर का निरीक्षण करते हुए वहां दी जा रही सेवा-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और प्रगति जानी। उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकार के इस अभियान की जानकारी दी और हर व्यक्ति को इस अभियान का लाभ दिलाने की बात कही। वहीं ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story