भीलवाड़ा हलचल। जिले की फूलियाकलां थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हलचल को बताया कि 16 नवंबर 2020 को ग्राम सांखलिया में मोटरसाइकिल से कीचड़ उछालने की बात को लेकर दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग हुई थी । इसमें घीसा लाल गुर्जर की मृत्यु हो गई थी । वहीं दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गये थे।
हमले के इस मामले में आज चार आरोपितों जय लाल पुत्र घीसा गुर्जर, ओनाड पुत्र माधु गुर्जर, रामकिशन पुत्र माधू गुर्जर व गोपाल पुत्र मांगू गुर्जर निवासी सांखलिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।