boltBREAKING NEWS

शोक बैठक में बैठे दंपती सहित चार जनों पर लाठियों से हमला, मची अफरा-तफरी

शोक बैठक में बैठे दंपती सहित चार जनों पर लाठियों से हमला, मची अफरा-तफरी

 भीलवाड़ा बीएचएन। खजूरियाखेड़ा में महिला की मौत के बाद घर पर शोक सभा में बैठे दंपती सहित चार जनों पर लाठियों से लैस लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर लड़कियों को भी जबरन ले जाने लगे। इस घटना को लेकर पंडेर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।   
पंडेर पुलिस के अनुसार, खजुरियाखेड़ा, बिहाड़ा निवासी मुकेश पुत्र देवप्रकाश रैगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी दादी का निधन हो गया था।  दाह-संस्कार के बाद परिवार के लोग घर के बाहर शोक बैठक में बैठे थे। इसी दौरान नाथुलाल रैगर निवासी सावर, सोहन रैगर चितिवास, कालू पुत्र नाथू रैगर, सुमित्रा व विमला रैगर निवासी सावर वहां आये और लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे परिवादी मुकेश, उसकी पत्नी, बहन सोनिया व दामाद पावणा सांवता रैगर के साथ मारपीट की। लड़कियों को खींच कर ले जाने लगे। हमले के बाद हमलावर वहां से भाग गये। पुलिस ने मुकेश की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।