भीलवाड़ा हलचल। जिले की शक्करगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चार टन बजरी से भरी टश्ैक्टर-ट्रॉली को डिटेन की। इस दौरान चालक के पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
शक्करगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा में बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस टीम जोजर चौराहा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान शक्करगढ़ की ओर से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आई, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा ले जाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने अथक प्रयास कर उसे रोका। पुलिस ने चालक से अनुज्ञापत्र मांगा तो उसके पास नहीं मिला। साथ ही चालक के पास ट्रैक्टर के कोई दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन करने की कार्रवाई की तो चालक विरोध करने लगा। इसे लेकर पुलिस ने आरोपित चालक बैई निवासी छोटूलाल पुत्र भैंरूलाल मीणा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी है।