निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर26 को

X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2024 8:52 AM
भीलवाड़ा । मानव सेवा संस्थान की ओर से जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी, सेठ चिरंजीलाल, रमेशचंद्र मानसिंहका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्पर्श हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सुभाष नगर स्थित टँकी के बालाजी पर 26 फरवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा । मानव सेवा संस्थान के महामंत्री किशनलाल मानसिंहका ने बताया कि शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल में हॉस्पिटल की अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेड़ा द्वारा रोगियों को परामर्श दिया जाएगा।
Next Story