सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित
X

निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत रविवार को राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्रीचंद कृपलानी के मार्गदर्शन में गोमाबाई नेत्रालय के श्रीराम कॉलोनी स्थित विजन सेंटर पर नि:शुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि शिविर में कुल 73 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमे से 27 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया व 11 नेत्र रोगियों को उच्च उपचार हेतु रेफर किया गया। चौधरी ने बताया कि इसके अलावा 60 मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां एवं 17 रोगियों को चश्मे वितरित किये गए। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को 25 सितम्बर को बस द्वारा नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय ले जाया जाएगा, जहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संस्था सचिव अशोक नवलखा, नगर मंडल उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, पूर्वी मंडल संयोजक शैलेश अहीर, चिराग मंत्री, संजय शर्मा, भाजयुमो के अंकित लखारा, दीपक अग्रवाल, रत्नेश विरवाल, आशीष टांक, भानु झंवर, आशीष बोड़ाना, अनिल बोड़ाना, दिलीप अहीर, प्रिंस अहीर, कान्हा अस्तोलिया आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Next Story