भीलवाड़ा | योग ऋषि स्वामी रामदेव के सानिध्य में तेरापंथ नगर के पास आदित्य विहार, हनुमान टेकरी के पीछे 27 से 29 मई तक प्रातः 5:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित होने जा रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के प्रचार प्रसार व व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु राजस्थान पूर्व जयपुर राजस्थान पश्चिम जोधपुर के विभिन्न जिलों से भारत स्वाभिमान न्यास ,पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति के लगभग 100 कार्यकर्ता भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रचार- प्रसार में जोर-शोर से कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु पतंजलि आरोग्य केंद्र आरसी व्यास कॉलोनी से किशोर कुमार सेन ने कार्यकर्ताओं के लिए 100-100 दंत कांति टूथपेस्ट, नहाने की साबुन, कपड़े धोने की साबुन ,तेल पाउच, नाश्ते के बिस्कुट , नि:शुल्क उपलब्ध कराएं हैं। इसी संस्था से मनोज राजपाल, शशांक माहेश्वरी के निर्देशन में जल सेवा के तहत 600 पानी की केन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। पतंजलि परिवार के भीमाराम, मदन मोहन, प्रेम शंकर जोशी, सुरेश शर्मा ,धर्मेंद्र वर्मा, भंवर लाल शर्मा, ने पतंजलि आरोग्य केंद्र लव गार्डन द्वारा सहयोग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के कार्य की सराहना की ।