अजमेर, । महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू पद्मावती, श्री दिगंबर जैन बीस पंथी अजमेरी पंचायत बडा धडा बाबाजी की नसिया व हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मैडिकल परामर्श शिविर का आयोजन २३ को प्रात: १० बजे से दोपहर १ बजे तक बाबाजी की नसिया में आयोजित किया जाएगा।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड व अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि इस शिविर में डॉ. जय प्रकाश केवलानी, व डॉ. अरूण पुरोहित अपनी सेवाएं देंगे। नि:शुल्क शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व स्पाईरोमिटरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी । शिविर के लिए गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, प्रदीप पाटनी, दीपक इसरानी व ओम प्रकाश आदि तैयारियों में जुटे हैं।