boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क राशन, आटा एवं मास्क वितरित

महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क राशन, आटा एवं मास्क वितरित

भीलवाड़ा (हलचल)। महावीर इंटरनेशनल केंद्र भीलवाड़ा के नेतृत्व में मंजू पोखरना एवं एनके जैन के मुख्य आतिथ्य में आज कच्ची बस्ती एवं पंचवटी एरिया में आटा, राशन के किट एवं मास्क वितरण किया गया।
केंद्र के अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शहर में रह रहे गरीब, असहाय निर्धन लोगों को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके तहत महावीर इंटरनेशनल ने मिनी लॉकडाउन के तहत 500 कट्टा आटा और 500 किट राशन सामग्री का जिसमें तेल, मिर्च मसाले, चावल, दाल चाय पत्ती व शक्कर का निशुल्क वितरण केंद्र द्वारा किया जाएगा। 
इस कार्य मे केंद्र के साथ संस्था की युवा प्रताप शाखा, मीरा वीरा केंद्र एवं डायमंड वीरा केंद्र के सहयोग से भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क राशन वितरण, आटा वितरण एवं मास्क का वितरण किया जाएगा।
केंद्र के सचिव पारसमल पीपाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में अशोक पोखरना, मंजू पोखरना, एनके जैन, समाजसेवी हेमंत आंचलिया, अंतरराष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता, मुकेश मेड़तवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।