boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

धूमधाम से निकाली श्री चारभुजा नाथ की फुलडोल शोभायात्रा उमडाभक्तों का सैलाब

धूमधाम से निकाली श्री चारभुजा नाथ की फुलडोल शोभायात्रा उमडाभक्तों का सैलाब


गुरला  नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के वार्ड नं.9.10.11 मोमी में सालों से लगातार हो रहा शोभायात्रा का आयोजन अपने आराध्य   चारभुजा नाथ की फुलडोल शोभायात्रा   में ठाकुर जी रंग अबीर गुलाल के फूलों से फाग होली खेलकर आध्यात्मिक रंग में सराबोर हो गये इस मोकै पर मंदिर पर विघुत सजावट की गयी।   चारभुजा मंदिर से डीजे गाजे बाजे के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में ठाकुर जी को बेवाण में विराजित ठाकुर जी के साथ सैकड़ों की तादाद में महीला पुरुष और युवा भजनों की धुन पर नाचते गाते चारभुजा नाथ के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे जगह जगह कस्बेवासियों द्वारा ठाकुरजी  का स्वागत कीया गया मोमी में चार भुजा मंदिर निर्माण के साथ ही शुरू हए फुलडोल महोत्सव की परंपरा को कई सालों उत्साह और भक्ति के साथ निरन्तर निभाई जा रही है चारभुजा शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर से होकर रेबारी मोहल्ला माली मोहल्ला लूहार का मोहल्ला रावतो का मोहल्ला प्रजापत मोहल्ला से होकर चार भुजा मंदिर पर शोभा यात्रा पहुंची। कालु भीम बहादुर देवालाल नारायण पप्पु प्रहलाद रेबारी नारायण सिंह माधु सिंह चोहान सोहन लाल रतन लाल लोहार भंवर सिंह रावत । सभी ग्रामीण मोजुद थे।