बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बनेड़ा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है इसी के तहत रविवार को बनेड़ा पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले के यहां दबिश देते हुए वॉश, भट्टियां और उपकरण आदि नष्ट किये। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को हथकड़ी शराब बनाने वाले के यहां पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से लगभग 200 लीटर वाश नष्ट किया और अवैध हाथकड़ शराब बनाने के उपकरण, भट्टियां, बर्तन आदि नष्ट किया और एक जने को गिरफ्तार किया। टीम में थाना अधिकारी के साथ ही कांस्टेबल शंकर, मुकेश, राजेंद्र आदि शामिल रहे।