भीलवाड़ा हलचल। श्री अखिल राजस्थान गुजराती समाज की मीटिंग श्री स्वामीनारायण मंदिर, कोटा में रविवार को हुई। दीप प्रज्वलन महंत स्वामी नारायणमुनिदास जी एवं महंत स्वामी हरिकृष्णदास जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कोटा, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, आबूरोड, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, रामगंज मंडी से समाज के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए, उनका स्वागत कोटा समाज एवं ट्रस्ट द्वारा किया गया। सर्व समाज की उन्नति हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
साथ ही त्रिवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष जी.डी. पटेल कोटा को आजीवन अध्यक्ष बनाए रखने की सभी सदस्यों द्वारा अनुशंसा की गई
जी.डी. पटेल का अध्यक्ष बनने पर श्री गुजराती समिति भीलवाड़ा की ओर से अध्यक्ष प्रभु देव पटेल, सचिव लतेश पटेल एवम् कोषाध्यक्ष गौरांग पटेल द्वारा शाल, पगड़ी एवम माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
वर्ष 2019-20 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण में भीलवाड़ा के हेत पटेल, युग पटेल, वैदेही पटेल, अमन पटेल, हर्ष पटेल, कुंज पटेल, हीर पटेल को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का अंत में राष्ट्रगान एवं दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीटिंग के समापन पर स्नेहभोज का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जी.डी पटेल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।