पारोली बबलू पाराशर
बिशनिया-पारोली सड़क मार्ग से लेकर गणेशपुरा तक निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क के कार्य को लेकर ग्रामीणों ने असंतोष जताया है। किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि बिशनिया सड़क मार्ग से गणेशपुरा गांव तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया गया जो घटिया है बनने के साथ ही सड़क उखड़ने लग गई है, माल मैटेरियल नहीं के बराबर लगाया गया है और सिर्फ लीपापोती कर दी गई है जिससे जगह-जगह कंक्रीट उखड़ने लगी है। घटिया सड़क निर्माण कार्य के मामले को लेकर ग्रामीणों तथा उच्चाधिकारियों को मामले की शिकायत की गई है।