boltBREAKING NEWS

गणपति की मूर्ति स्थापित, रोज होगी आरती 

गणपति की मूर्ति स्थापित, रोज होगी आरती 

शक्करगढ़। कस्बे के बालाजी चौराहे पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर जय माता दी क्लब 13वी बार भगवान गणेशजी की मूर्ति स्थापना की। आयोजको ने बताया की रोजाना गणेशजी की आरती होगी व चतुर्दशी के मूर्ति का धूम धाम से विसर्जन किया जाएगा। जय माता दी क्लब, गणेश सेवा समिति के सदस्य गोपाल मीणा, राजू सेन,कालू लाल माली, राजकुमार लखारा, देव शर्मा, बबलू सुवालका, दिलीप लखारा के साथ कल्ब के कई सदस्य मौजूद थे।