boltBREAKING NEWS

गढबोर चारभुजा पदयात्रा जायेगी कल

गढबोर चारभुजा पदयात्रा जायेगी कल





भीलवाडा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चारभुजा गौ सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा कन्या भू्रण हत्या, गौ हत्या, की रोकथाम के लिए भीलवाडा से श्रीचारभुजानाथ गढबोर तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के महामंत्री पार्षद विजय कुमार लढ़ा एवं  ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य समारोह 20 सितम्बर बुधवार को प्रातः 8.15 बजे ‘‘लाल जी चले श्रीचारभुजानाथ गढ़बोर’’ का आयोजन श्रीपंचमुखी दरबार मंदिर प्रांगण में होगा। जिसमें हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ लाल जी महाराज की श्रृंगारित प्रतिमा को भव्य रथ में संत श्री हंसराम जी महाराज, श्री लक्ष्मणदास जी त्यागी पंचमुखी दरबार, श्री बाबुगिरी  महाराज, श्री श्यामसुन्द दास  महाराज नृसिंग टेकरी औंकारेश्वर द्वारा विराजमान किया जाएगा एवं भोग , महाआरती का आयोजन होगा।

श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के आईटी प्रमुख नीरव राठी  ने बताया की पदयात्रा पुर होते हुए रात्रि विश्राम कारोई करेगी। दूसरे दिन पदयात्रा दिनंाक 21 सितम्बर गुरूवार को गंगापुर, सहाडा, पोटला, होते हुए लापसिया में रात्रि विश्राम करेगी। तीसरे दिन दिनांक 22 सितम्बर शुक्रवार को पदयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला कुंवारिया पंहुचेगी। यहा गौ पूजन का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात पदयात्रा रात्रि विश्राम केलवा करेगी। दिनांक 23 सितम्बर शनिवार को पदयात्रा पडासली, गुड्डा होते हुए जन जन की आस्था का केन्द्र मेवाड के चारधामों में से एक प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीचारभुजानाथ गढ़बोर पंहुचेगी।