boltBREAKING NEWS

सॉफ्टबॉल में गढ़वालो का खेड़ा टीम रही जिला स्तर पर विजेता 

सॉफ्टबॉल में गढ़वालो का खेड़ा टीम रही जिला स्तर पर विजेता 

रायला। क्षेत्र के गढ़वालो का खेड़ा की टीम सॉफ्टबॉल में जिला स्तर पर विजेता रही। 67वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का कारोई में अंडर 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-19 छात्रा में उपविजेता रही।
इसमें 17 वर्ष में पांच छात्रों खुशी जाट, खुशी कुमारी जाट, मनीष कुमावत, चंचल प्रजापत व सपना जाट तथा 19 छात्रावर्ग में चार छात्राओं प्रेम बलाई, मोनिका जाट, लीला जाट, किरण गुर्जर का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
चयनित खिलाड़ी फलोदी जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़वालों का खेड़ा के शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण यादव का ग्राम वासियों एवं नव युवा शक्ति ने टीम सहित स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान पूर्व सरपंच प्रमोद देव गढ़वाल, राजेश कुमार, महावीर, मिश्रीलाल, जसराज, महेंद्र, पप्पू जाट, कैलाश सुथार, दीनदयाल पारीक, कैलाश चंद्र प्रजापति, सुरेश चंद्र खटीक, शंकर लाल मीणा, भगवान दास, अनिल कुमार त्रिपाठी, शिवराज जाट, दिनेश सुथार, बाबूलाल नायक आदि मौजूद थे।