उदयपुर,। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू मतदान प्रक्रिया की बागडोर संभालने वाले मतदान दलों के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस अवसर पर मतदान दल में शामिल कार्मिकों ने प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर डाक मत पत्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का भी उपयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय और राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जारी है जहां शुक्रवार को मीरा महाविद्यालय में करीब 1650 तथा फतह विद्यालय में तकरीबन 1350 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित अन्य राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बैच वार प्रशिक्षण दिया। साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्मिकों की जानकारी का परीक्षण भी किया गया। यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर तक जारी रहेगा। इसमें चिन्हित मतदान कार्मिकों का बैचवार प्रशिक्षण होगा।
उत्साह से किया मतदान
डॉ. चौबीसा ने बताया कि प्रशिक्षण स्थलों मतदान दलों में शामिल कार्मिकों के डाक मत पत्र से मतदान के लिए विधानसभा वार फेसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किए गए। अन्य जिलों के मतदाता कार्मिकों के लिए भी पृथक से फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया। कार्मिकों ने डाक मत पत्र प्राप्त कर उत्साह से मतदान किया।