राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राज्य की गहलोत सरकार अपने मंन्त्री मण्डल विस्तार के साथ ही अपना बहुमत खो देगी इसी कारण गहलोत मंन्त्री मंडल विस्तार नही कर पा रहे है उन्होंने विगत 2 वर्षो से राज्य की जनता के साथ कुछ भी नही किया है सिर्फ और सिर्फ भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी को गालियां ही दी है यह उनकी व कॉंग्रेस की ओछी मानसिकता है अभी तक राज्य जो गहलोत सरकार चला रहे है वो सिर्फ केंद्र के द्वारा दिये के पैसे से ही चला रहे है मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने कुछ नही किया है आज कॉंग्रेस किसानों गुमराह कर रही है वो इस लिए कर रही है क्योंकि आज कॉंग्रेस का आधार धीरे धीरे खत्म हो चुका है आज देश मे कॉंग्रेस वोट बैंक खत्म होने के साथ ही कॉंग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बोखला गए है उनको पता है कि अब हमारी दुकान में समान नही है आज राजसमन्द कॉंग्रेस की सरकार के आने के बाद गहलोत सरकार के मंत्रियों ने बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई है लेकिन वो शर्तो के साथ कि आप हमें वोट दो तो ही यह लागू होगी नही तो यह घोषणा लागू नही होगी ऐसे बातें तो जनता के सामने रिश्वत के बराबर है गहलोत सरकार राजसमन्द की जनता को मूर्ख समझती है क्योंकि की आज तक तो कॉंग्रेस ने कभी घोषणाएं नही की ओर की भी तो वो भी शर्तो के साथ यह कहा तक उचित है आज हम राजसमन्द विधानसभा के साथ ही सभी चारों विधानसभा भाजपा के पक्ष में जीत रहे है गहलोत सरकार चाहे कोई से भी हथकण्डे लगा ले ।
भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात शनिवार 20 फरवरी को भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को कही उन्होंने आगे कहा कि आज राजसमन्द में जेके टायर फैक्ट्री में जो भी घटना हुई है वो सिर्फ और सिर्फ गहलोत सरकार के इशारे पर हो रहा है लेकिन गहलोत सरकार को यह पता नही की उनके इस कदम से 2000 से अधिक नागरिकों पर रोजगार का संकट आ गया है जिसका कोई जिम्मेदार नही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजसमन्द विधानसभा में बजरी माफियाओं की गैंग खुल करके बजरी की तस्करी कर रही है वो भी गहलोत सरकार व प्रशासन की मिलीभगत से , आज प्रदेश में प्रशासनिक ढांचा बिल्कुल गहलोत सरकार के इशारे पर कार्य कर रहा है इससे राज्य की आम जनता दुखी है जिसको कोई सुनने वाला ही नही है । प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल, उपचुनाव प्रबंधक प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान , अरविंद सिंह भाटी,प्रदीप खींची उपस्थित थे ।