भीलवाड़ा। विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डाॅ. जी. वाणी मोहन ने शनिवार को मतदान दल के अधिकारियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होनें मतदान दल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सौंपे गए दायित्वों को टीम भावना के साथ निर्वहन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराएं। उन्होंने प्रशिक्षण टीम की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने वोटिंग फेसिटिलेशन केन्द्रों का जायजा भी लिया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ मोहम्मद ताहिर खान आदि मौजूद रहे।