मांडलगढ़ हलचल। तेली साहू समाज होली मिलन एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को लेकर तेली साहू समाज सकल चोकला की आम बैठक त्रिवेणी स्थित तेली साहू समाज धर्मशाला में रविवार दोपहर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 मार्च रविवार को त्रिवेणी धर्मशाला अंतर्गत समारोह आयोजित करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं सफल आयोजन के लिए मौजूद समाज के लोगों से रायशुमारी कर निर्णय लिए गए । बैठक में लादू लाल तेली, सरपंच रामस्वरूप तेली, सरपंच गजेंद्र साहू , प्रभु लाल तेली, कैलाश चंद्र तेली , अशोक साहू, सत्यनारायण तेली, हरिओम तेली ,मोतीलाल तेली ,शंकर लाल तेली , जगदीश तेली , पंकज तेली, दुर्गेश तेली सहित कई लोग मौजूद थे।