भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बापूनगर इलाके से शनिवार अल सुबह एक युवती व किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, बापूनगर में रहने वाली 18 साल की युवती व 15 साल की किशोरी शनिवार अलसुबह चार बजे घर से लापता हो गई। इसका पता चलने पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरु की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती और किशोरी की तलाश कर रही है।