अमरपुरा में बालिकाएं उत्साह से सीख रही है सिलाई कटाई

अमरपुरा में बालिकाएं उत्साह से सीख रही है सिलाई कटाई

गांगलास /शिवराज शर्मा |  युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में कंवलियास स्थित अमरपुरा ग्राम की बालिकाओं को बुनियादी व्यवसाय में शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिलाई - कटाई पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 90 दिवसीय शिविर में सिलाई कटाई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

   प्रशिक्षण कर्ता  काजल कुमारी जाट ने बताया कि ग्राम की बालिकाओं को सिलाई कटाई में आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार प्रदान की दृष्टि से इस कार्यक्रम में भाग ले रही है इसके अंतर्गत सर्वप्रथम अखबार कटिंग के माध्यम से महिलाओं से संबंधित परिधान सिखाए जा रहे हैं एवं कपड़ों की किस प्रकार से कटिंग कटिंग करके सिलाई करनी चाहिए वह बताया जा रहा है इसके अंतर्गत कपड़े के बैग ,मास्क, सलवार सूट ,ब्लाउज, लहंगा,कुर्ती बनाना सिखाया जा रहा है प्रशिक्षण में रोविना, सुमन ,पिस्ता ,माया गुर्जर,कृष्णा जाट,पूजा जाट ,पूजा बैरवा,गट्टू बैरवा, माया गुर्जर, कला देवी, शिमला गुर्जर, चंचल जाट ,सरोज जाट  सहित  25 बालिकाएं महिलाएं भाग ले रही है

Read MoreRead Less
Next Story