निंबाहेड़ा हलचल न्यूज
हाल ही में ग्राम पंचायत बांगेड़ाघाटा में हुए उपचुनाव के दौरान चुने गए नवनिर्वाचित सरपंच दीपक गोपाल धाकड़ दिवान ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुख्यालय पर आवासीय भूमि पट्टे वितरित किए।
क्षेत्र के किसानों की बिजली समस्या को देखतेे हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सरपंच दिवान एवं ग्रामवासियों के अनुरोध पर बागेड़ा पंचायत में 33/11 सब स्टेशन पर 3.15 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाया।
इस अवसर पर रामनाथ जोगी, रामलाल भील वार्डपंच, जगदीश, भागीरथ, सुरेश गुर्जर, शान्तिलाल गुर्जर, कैलाश भील, नानालाल भील, शोकीन, चम्पालाल सहित ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल आचार्य, ग्रामवासी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।