boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

शंक्करगढ़ क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे, तेज हवा के साथ हुई बारिश, फसले हुई बर्बाद

शंक्करगढ़ क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे, तेज हवा के साथ हुई बारिश, फसले हुई बर्बाद

 दुर्गेश रेगर पीपलूंद/भीलवाड़ा पीपलूंद - पीपलूंद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के धौड, नाथूण, नाडियां, इत्यादि गांवों में शनिवार शाम को 4 बजे करीब तेज हवा के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली कड़कने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई | जिससे फसले भीग कर खराब हो गई | फसलों में काफी नुकसान हुआ | पीपलूंद कस्बे सहित इत्यादि गांवों में कहीं-कहीं पर तेज हवा और बारिश हुई | लेकिन शक्करगढ़ कस्बे सहित आस-पास के गांवों में चने के आकार के ओले और तेज बारिश शुरू हो गई | जिससे किसानों के खेतों में खड़ी और कटी हुई रबि की फसल पूरी तरह बारिश में भीग कर बर्बाद हो गई | शक्करगढ़ के किसान प्रभु लाल रेगर ने बताया की, बेमौसम हुई बारिश से हमारे खेतों में इस समय गेहूं, जौ, चना, सरसों, मसूर, इत्यादि की फसल पककर तैयार हे | जो इस बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से भीग कर पूरी तरह बर्बाद हो गई | जिससे किसानों के अरमानों पर ओर इस सीजन की करी कराई सारी मेहनत पर पानी फिर गया | आफत की इस बारिश और ओलावृष्टि ने हमें बर्बाद कर दिया बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान काफी चिंतित है | फसलों में हुए नुकसान को लेकर काफी मायूसी छा गई जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं |