दुर्गेश रेगर पीपलूंद/भीलवाड़ा पीपलूंद - पीपलूंद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के धौड, नाथूण, नाडियां, इत्यादि गांवों में शनिवार शाम को 4 बजे करीब तेज हवा के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली कड़कने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई | जिससे फसले भीग कर खराब हो गई | फसलों में काफी नुकसान हुआ | पीपलूंद कस्बे सहित इत्यादि गांवों में कहीं-कहीं पर तेज हवा और बारिश हुई | लेकिन शक्करगढ़ कस्बे सहित आस-पास के गांवों में चने के आकार के ओले और तेज बारिश शुरू हो गई | जिससे किसानों के खेतों में खड़ी और कटी हुई रबि की फसल पूरी तरह बारिश में भीग कर बर्बाद हो गई | शक्करगढ़ के किसान प्रभु लाल रेगर ने बताया की, बेमौसम हुई बारिश से हमारे खेतों में इस समय गेहूं, जौ, चना, सरसों, मसूर, इत्यादि की फसल पककर तैयार हे | जो इस बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से भीग कर पूरी तरह बर्बाद हो गई | जिससे किसानों के अरमानों पर ओर इस सीजन की करी कराई सारी मेहनत पर पानी फिर गया | आफत की इस बारिश और ओलावृष्टि ने हमें बर्बाद कर दिया बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान काफी चिंतित है | फसलों में हुए नुकसान को लेकर काफी मायूसी छा गई जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं |