बनेड़ा ( केके भण्डारी ) त्वरित कार्यशैली से सुर्खियों में रहने वाले ट्रेनी आरएएस बनेड़ा एसडीएम गोविंद सिंह भीचर को भव्य विदाई दी गई ।भीलवाड़ा ज़िले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत देने वाले SDM गोविंद सिंह को सरपंच संघ व समस्त पंचायत वासियो ने दी भव्य विदाई । गौरतलब है कि अपने कार्यकाल में ज़िले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत राक्षी को बनाया तथा वर्षों पुराने अतिक्रमण को गणेशपुरा में ख़ाली करवाया । भीचर अभी प्रोबेशन काल पूर्ण करने के पश्चात जयपुर में ट्रेनिंग ख़त्म करेंगे उसके बाद पदस्थापन मिलेगा ।वहीं नए एसडीएम गिरधर सिंह मीणा का भी स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।