boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

दो दिवसिय संतरगी मेले का भव्य शुभारम्भ  24 मई को

दो दिवसिय संतरगी मेले का भव्य शुभारम्भ  24 मई को

 

भीलवाड़ा।  श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान, नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के सहयोग से दो दिवसिय संतरगी मेले का भव्य शुभारम्भ  24 मई  शाम 4 बजे किया जायेगा। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि संतरगी मेले का शुभारम्भ रामपाल सोनी, राधेश्याम चेचाणी, केलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, अनिल बांगड़, ओम नरानीवाल, अशोक बाहेती, राजकुमार काल्या, राजेन्द्र कचैलिया, सत्येन्द्र बिडला, सुरेश कचैलिया के आतिथ्य मे किया जायेगा। मेला संयोजक अभिजीत सारडा ने बताया कि बुधवार 24 मई से शुरू होने वाला संतरगी मेला 25 मई देर रात तक चलेगा। मेले का उद्देश माहेश्वरी समाज में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार एवं आपसी सहभागिता बढे एवं नई जनरेशन में सामाजिक सरोकारों के प्रति सजगता बढे। मेले में लगभग 100 स्टाॅल लगेगी जिसमें फूड फेस्टिवल, गेम जोन, शॉपिंग, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, फोक डांस, सेल्फी प्वाइंट, कच्ची घोड़ी, झूले, भारत दर्शन, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कल्चरल प्रोग्राम, राशि लढ़ा भवई नृत्य सहित विभिन्न आयोजन होंगे। साथ ही 24 मई को सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत शहर की 15 माहेश्वरी क्षेत्रीय महिला संगठनों द्वारा कल्चर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले टीमों को पारितोषिक दिया जायेगा। 25 मई अंतर राज्य कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गायन के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। बच्चों के लिए गेम मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे।