बाड़मेर शहर के शिव नगर इलाके में 24 मई की रात एक मकान में सो रहे पिता-पुत्र पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने पिता के पर्चा बयान के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
सरपंच सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
सदर थानाधिकारी किशनसिंह ने बताया कि मृतक मदन की हत्या मामले में आरोपी पति राजेन्द्र उर्फ राजू, पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत एड मान जी का सरपंच बंशीराम मेघवाल, शंकरा ढाढी, निवासी भीमथल और भैराराम पुत्र घमाराम बंशीराम पुत्र दुर्गाराम जाति मेघवाल निवासी सिणधरी, आरोपी की पड़ोसी महिला जरीना और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
अनिता के मृतक मदन से थे अवैध संबंध
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया की आरोपी रावताराम उर्फ राजू की पत्नी अनिता के मृतक मदन के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध थे। जिसे लेकर आरोपी ने मृतक मदन को कई बार समझाया, लेकिन मृतक ने आरोपी की पत्नी से मिलना बंद नहीं किया। 24 मई की रात को आरोपी को पड़ोस में रहने वाली एक महिला से पता चला कि मदन और उसका पिता पताराम उसके घर आए हुए हैं। आरोपी ने मदन को सबक सिखाने की नीयत से अपने साथियों के साथ घर में सो रहे मदन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में शामिल 4 युवकों और 2 महिलाओं को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
लिव इन में रहने की आशंका के चलते की हत्या
मृतक मदन और अनिता के लंबे समय से प्रेम संबंध थे। आरोपी रावताराम उर्फ राजू ने कई बार अपनी पत्नी और मदन को समझाया भी था, लेकिन दोनों नहीं माने। घटना से कुछ दिन पहले अनिता ने अपने बच्चों को पति के पास भेज दिया थे। आरोपी को आशंका थी कि अनिता मदन के साथ लिव-इन में रहने की तैयारी में है। इसी के चलते आरोपी ने मृतक के पिता को बाड़मेर बुलाकर पंचायती की बात की थी। मृतक का पिता जोधपुर गया हुआ था, वह देर रात बाड़मेर लौटा था। सुबह पंचायत के लिए बाड़मेर आना था। देर रात होने के चलते मदन के साथ ही बाड़मेर में रुक गया और रात को ही आरोपी रावताराम उर्फ राजू ने गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया।