बूंदी। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है। बेमौसम की बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ फसल तो काट कर खेत में रखा गया है, कुछ फसल पक गए हैं। उन्हें काटने की तैयारी है। कई क्षेत्रों में खेतों में कटी हुई फसल रखी है, जो बारिश के कारण खराब हो गई।
फसल खराब होने के कारण किया आत्महत्या
फसल खराब होने से परेशान होकर बूंदी जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। बूंदी जिले के बाजड गांव निवासी पृथ्वीराज बैरवा ने फसल खराब होने से नुकसान के कारण सदमें में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। बैरवा पर पांच लाख की रकम का कर्ज था।तालेड़ा पुलिस थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक किसान के बेटे मनीष ने बताया कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में पड़ी फसल खराब हो गई थी, जिससे किसान मानसिक रूप से अवसाद में आ गया और आत्महत्या कर ली। उधर बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
अगले दो दिनों में कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। अगले दो दिन में जोधपुर, जयपुर,बीकानेर, अजमेर,उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही आंधी-बारिश हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। रविवार को जयपुर व अलवर जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे। इसके बाद मौसम ठंडा हो गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खराब फसलों का लिया जायजा
बारिश के कारण ईसबगोल, जीरा, गेहूं, चना, जौ की फसल खराब हो गई । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा जिले के अलकोदिया और बरुन्धन गांव में बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। बिरला ने किसानों के साथ बातचीत की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा उन्हें दिलवाया जाएगा। राज्य सरकार ने बारिश से हुए खराबे की विशेष गिरदावारी के निर्देश दिए हैं।