गुरलां हलचल न्यूज
भीलवाड़ा-चित्तौड़ के दौरे पर पहली बार आए केशकला बोर्ड राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत का स्वागत किया गया। गहलोत भीलवाड़ा व राशमी में शादी समारोह में भाग लेने आए थे। इस दौरान सेन समाज के लोगों ने गहलोत को उपचुनाव में किए वादे (गंगापुर में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन के साथ ही निर्माण) को पूरा करने की मांग की।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सेन समाज व वर्तमान जिला महा सचिव कांग्रेस देहात कैलाश चन्द्र सेन, रोशनलाल सेन, पार्षद प्रकाश चंद्र सेन, कैलाश चंद्र मारू, नरेश साईवाल, प्रहलाद सेन, कालीचरण सेन, राधेश्याम सेन, दिनेश सेन, अशोक सेन, उदयलाल सेन, दिनेश सेन, रामनिवास सेन आदि मौजूद थे।