चित्तौड़गढ़, । जिले में सोमवार को सायं 5 बजे तक कुल 78.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में 10 मिलीमीटर, बस्सी में 20 मिलीमीटर, गंगरार में 20 मिलीमीटर, राशमी में 3 मिलीमीटर, बेगू में 28 मिलीमीटर, रावतभाटा में 4 मिलीमीटर तथा निंबाहेड़ा में 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
जिले में बारिश-एक नज़र में
चित्तौड़गढ़ 10एमएम
बस्सी 20 एमएम
गंगरार 20 एमएम
राशमी- 3 एमएम
बेगूं 28 एमएम
भैसरोडगढ़ (रावतभाटा) 4 एमएम
निम्बाहेड़ा 2.6 एमएम