हरि बोल प्रभात फेरी 1 मार्च को
आकोला ( हलचल। ) कोटड़ी तहसील के रोपा मैं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी 1 मार्च सोमवार को आयोजित होगी। आयोजक भगवान लाल कालया ने बताया कि 1 मार्च को हरि बोल प्रभात फेरी प्रातः 8:30 बजे महादेव मंदिर लक्ष्मीपुरा से प्रारंभ होगी। जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई पेज एरिया बस स्टैंड पर संपन्न होगी। दोपहर 3:15 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।