राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिले में झमाझम बारिश हुई है। मौमस विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, सिरोही, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, पाली व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीदौरा में 365 मिलीमीटर यानी साढ़े 14 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। बीकानेर के कोलायल में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। माही बांध के 16 गेट खुले हुए हैं। दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के भी सभी 10 गेट छह फीट तक खोल दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के पांच गेट और भीमसागर बांध का एक गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
नदी नाले उफान पर
बांसवाड़ा जिले में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। शनिवार रातभर बारिश हुई। जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों व मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में जिले के बागीदौरा में सबसे अधिक 365 मिलीमीटर यानी साढ़े 14 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इधर, माही बांध के 16 गेट खुले हुए हैं। दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के भी सभी 10 गेट छह फीट तक खोल दिए गए हैं। 24 घंटे की अवधि में बांसवाड़ा में 223, केसरपुरा में 252, दानपुर में 205, घाटोल में 196, भूंगड़ा में 200, जगपुरा में 72, गढ़ी में 110, लोहारिया में 54, अरथूना में 83, बागीदौरा में 365, शेरगढ़ में 270, सल्लोपाट में 272, कुशलगढ़ में 182 और सज्जनगढ़ में 277 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
डूंगरपुर जिले में पिछले दो दिन से तेज बारिश के साथ माही बांध के 16 गेट व सोम कमला आम्बा बांध के 2 गेट खोलने से बेणेश्वरधाम टापू में तब्दील होने से धाम का साबला, गनोड़ा व वालाई तीनो पुलों से संपर्क कट गया है। ऐसे में धाम के मंदीर पुजारी,दुकानदार सहित श्रद्धालुओं करीब 48 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित है।
वहीं उदयपुर बांसवाड़ा को जोड़ने वाला माही लसाड़ा पुल पर भी पानी की चादर चलने से मार्ग बाधित हो गया। ऐसे में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है। प्रतापगढ़ जिले में दो दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते नदी नाले तूफान पर आ गए हैं। इधर धरियावद के नरवाली पुलिया पर पानी के तेज बहाव में चार लोग फंस गए। सूचना पर कलक्टर के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चारों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
कल यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबाकि डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा छह जिलों में बारिश होने की संभावना है।