भीलवाड़ा हलचल। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत स्नेह समर्पण फाउंडेशन द्वारा सिडियास , पंचायत समिति मांडल में सड़क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सिडियास ग्राम पंचायत के निवासियों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया गया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किये गए। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक महेश पारीक ने सड़क सुरक्षा और गुड सेमेरिटन के बारे में बताया। NHAI अधिकारी देवेंद्र बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मांडल विधायक रामलाल जाट ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई और ग्रामीणों को हेलमेट वितरित किये। इस अवसर पर मांडल प्रधान शंकर , सिडियास ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। स्नेह समर्पण से रमेश जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी दिनों में मांडल पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतो में किया जाएगा जिस से ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो। अंत मे मोनिका गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।