भीलवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 60 के सेक्टर 9 मैं आज रंग तेरस के शुभ अवसर पर सुबह राधा सर्वेश्वर मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई और सेक्टर 9 और 10 के गलियों में ठाकुर जी संग होली खेली गई और विनोद कोठारी ने बताया कि आने वाले हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर निकाली जाने वाली वाहन रैली और शोभायात्रा के लिए अधिक से अधिक लोगों को आने का आमंत्रण भी कॉलोनी वासियों द्वारा दिया गया
प्रभात फेरी में महिलाओं और पुरुषों ने चंग की थाप, ढोलक और बांसुरी की सुरीली आवाज के साथ फाल्गुनी गीत महीनों सावन को, नैना नीचा कर ले सांवरा, रंग मत डाले रे सांवरिया, आज बिरज में होली है रसिया, मेरे आंगन होली खेलो गजानन, ओ रे छोरा नंदजी का सहित अन्य फाग गीत गाए। मण्डल पदाधिकारियों के अनुसार हमारी राष्ट्र व धार्मिक परम्पराओं व संस्कृति को संरक्षित करने व आने वाली पीढ़ी को धार्मिक त्योहारों, रीति-रिवाजों से अवगत करवा उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।